बैंक में ग्राहक से 11 हजार रुपये छीने बदमाश ने

कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके में एक सरकारी बैंक के अंदर से ग्राहक के पास से 11 हजार रुपये का बंडल छीन कर दो बदमाश भाग निकले. पीड़ित व्यक्ति का नाम फैयाज खान है. पुलिस को शिकायत में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि पार्क स्ट्रीट इलाके में एक सरकारी बैंक में वह टेबल के उपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 2:44 AM
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके में एक सरकारी बैंक के अंदर से ग्राहक के पास से 11 हजार रुपये का बंडल छीन कर दो बदमाश भाग निकले. पीड़ित व्यक्ति का नाम फैयाज खान है. पुलिस को शिकायत में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि पार्क स्ट्रीट इलाके में एक सरकारी बैंक में वह टेबल के उपर रखकर 11 हजार रुपये गिन रहे थे. अचानक दो युवक उनके पीछे आये और उनके हाथों से रुपये का बंडल छीन कर भागने लगे.
शोर मचाने पर दोनों भागते समय एक बंडल वहां फेंक दिये, जिसे देख कर उन्हें लगा कि वह रुपये उसी के पास से छीने गये हैं, उन्होंने रुक कर उस बंडल को उठाया और गिनने लगे तो देखा कि वह दूसरा बंडल था, जिसमें उपर सिर्फ एक सौ का नोट था, बाकी अंदर सफेद कागज था. इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बैंक के अंदर इस तरह से ग्राहक के पास से रुपये छीन कर भागने की घटना के बाद अन्य ग्राहकों ने अपनी सुरक्षा का अभाव होने का आरोप लगाया. इसके विरोध में कुछ देर तक बैंक को बंद रखा गया. बाद में पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस के समझाने पर स्थिति स्वाभाविक कर ली गयी.

Next Article

Exit mobile version