Advertisement
दंपती को बांध कर डकैती
हावड़ा : खिड़की में लगी रॉड को तोड़ डकैतों ने दंपती को बंधक बना कर लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर भाग निकले. घटना बुधवार देर रात उलबेड़िया थाना अंतर्गत जगतपुर के जमाईपाड़ा में घटी. जानकारी के अनुसार, डकैतों का यह दल मकान से सटे सुपारी पेड़ के सहारे दूसरी मंजिल पर चढ़े. यहां […]
हावड़ा : खिड़की में लगी रॉड को तोड़ डकैतों ने दंपती को बंधक बना कर लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर भाग निकले. घटना बुधवार देर रात उलबेड़िया थाना अंतर्गत जगतपुर के जमाईपाड़ा में घटी. जानकारी के अनुसार, डकैतों का यह दल मकान से सटे सुपारी पेड़ के सहारे दूसरी मंजिल पर चढ़े.
यहां खिड़की के रॉड को तोड़ कर कमरे के अंदर प्रवेश किया. तोड़फोड़ की आवाज सुनते ही मकान मालिक तपन राय व पत्नी दुर्गा राय नींद से जग उठे. इससे पहले दंपती कुछ कर पाते, डकैतों ने हथियार की नोक पर दोनों को बंधक बना लिया. दोनों को रस्सी से बांध कर आलमारी में रखे 10 भरी सोने व चांदी के गहने और 50 हजार रुपये लेकर भाग निकले. भागने के समय डकैतों ने दंपती का मोबाइल भी छीन लिया व मुख्य दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी.
काफी देर बाद घटना की खबर पड़ोसियों को मिली. मौके पर पुलिस पहुंची. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस को आशंका है कि छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से डकैत भाग निकले हैं. मामले की जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement