अवैध निर्माण पर चला निगम का हथौड़ा

हावड़ा : शहर में धड़ल्ले से जारी अवैध निर्माण के खिलाफ निगम अब सख्त रुख अख्तियार कर चुका है. गुरुवार को लिलुआ के मुखर्जी लेन इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के अवैध हिस्से को तोड़ कर गिराया गया. निगम आयुक्त निलांजन चटर्जी के नेतृत्व में गुरुवार को निगम कर्मियों का एक दल उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 1:04 AM
हावड़ा : शहर में धड़ल्ले से जारी अवैध निर्माण के खिलाफ निगम अब सख्त रुख अख्तियार कर चुका है. गुरुवार को लिलुआ के मुखर्जी लेन इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के अवैध हिस्से को तोड़ कर गिराया गया.
निगम आयुक्त निलांजन चटर्जी के नेतृत्व में गुरुवार को निगम कर्मियों का एक दल उक्त इलाके में पहुंचा. इस दौरान संभावित विरोध को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहले से मौजूद थी.
निगम आयुक्त की मौजूदगी में निर्माणाधीन छह माले की ऊपर की दो कथित अवैध माले को तोड़ गिराया गया. निगम से मिली जानकारी के अनुसार निगम की ओर से जी प्लस फोर के लिए अनुमति दी गयी थी. लेकिन, आरोप है कि प्रमोटर ने अवैध रूप से दो अतिरिक्त माले का निर्माण कर लिया था. उल्लेखनीय है कि बाली पालिका की प्रशासनिक जिम्मेदारी हावड़ा नगर निगम को मिलने के बाद निगम आयुक्त विकास से संबंधित कार्यो को लेकर बाली का दौरा करे गये थे.
31 जुलाई को उक्त इलाके का दौरा करने के दौरान उक्त निर्माणाधीन भवन में अवैध रूप से दो अतिरिक्त मालों की निर्माण किये जाने की जानकारी मिली. इसके बाद तत्काल उन्होंने भवन का निर्माण कार्य बंद करवा दिया. वहीं, निगम आयुक्त ने भवन के मालिक को निगम मुख्यालय में तलब किया. उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर बाली के विधायक सुलतान सिंह पर निगम आयुक्त को धमकी देने का आरोप लगा था.

Next Article

Exit mobile version