हावड़ा मंडल में सीबीआइ का रेड रंगे हाथों पकड़ा गया ओएस
अभ्यर्थी बन कर पहुंचे थे सीबीआइ अधिकारी कोलकाता : सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो ने गुरुवार को हावड़ा स्टेशन स्थित हावड़ा मंडल कार्यालय के डीपीओ ऑफिस में छापेमारी कर एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शक्ति पद दास है. बताया जाता है कि शक्तिपद दास डीपीओ ऑफिस में ओएस (ऑफिस सुपरिटेंडेंट)के पद […]
अभ्यर्थी बन कर पहुंचे थे सीबीआइ अधिकारी
कोलकाता : सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो ने गुरुवार को हावड़ा स्टेशन स्थित हावड़ा मंडल कार्यालय के डीपीओ ऑफिस में छापेमारी कर एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शक्ति पद दास है.
बताया जाता है कि शक्तिपद दास डीपीओ ऑफिस में ओएस (ऑफिस सुपरिटेंडेंट)के पद पर कार्यरत है. शक्तिपद दास को सीबीआइ ने रंगेहाथ तब पकड़ा जब वह किसी अभ्यर्थी को अच्छी जगह पोस्टिंग के लिए 10 हजार रुपये ले रहा था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ को कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी की हावड़ा मंडल में नयी भरती के अभ्यर्थियों से पोस्टिंग के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं. घटना की जानकारी होते ही सीबीआइ की टीम ने फुल प्रुफ प्लान के साथ हावड़ा डीआरएम बिल्डिंग पहुंची. प्लान के मुताबिक सीबीआइ के अधिकारी अभ्यर्थी बन कर डीपीओ ऑफिस के ओएस शक्ति पद दास के पास पहुंचे. इस दौरान शक्ति पद दास ने पैसे का डिमांड किया.
अभ्यर्थी ने नोटो का बंडल शक्ति पद दास का हाथों में दिया ही था कि सीबीआइ के अधिकारी वहा पहुंचे और आरोपी के रंगे हाथों पकड़ लिया. घटना की पुष्टि करते हुए मंडल प्रबंधक डॉ आर बद्री नारायणन ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि सीबीआइ के अधिकारी डीपीओ के ओएस के ऑफिस में पहुंचे हैं. जांच चल रही है. हम सीबीआइ के अधिकारियों की पूरी मदद कर रहे हैं.
दोपहर बाद करीब 3 बजे सीबीआइ की टीम हावड़ा स्टेशन पहुंची. इस दौरान सीबीआइ ने हावड़ा मंडल के मुख्य कार्मिक अधिकारी के कार्यालय के अधिकारियों से घंटों पूछताछ करती रही. सीबीआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ आरोपी शक्तिपद दास से पूछताछ कर के यह भी जानना चाहेगी की इस घुस कांड में हावड़ा मंडल के और कौन-कौन विभागों के अधिकारियों की मिली भगत है.