19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिदेवपुर गोलीबारी कांड दुर्गा और काली गिरफ्तार

कोलकाता : हरिदेवपुर इलाके में एक बार के बाहर मारपीट के बाद गोलीबारी मामले की जांच करते हुए लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने दुर्गा प्रसाद सिंह (48) और काली प्रसाद सिंह (44) को गिरफ्तार किया है. दोनों हरिदेवपुर इलाके के रामचंद्रपुर के कबरडांगा के रहनेवाले हैं. गुरुवार शाम को दोनों को […]

कोलकाता : हरिदेवपुर इलाके में एक बार के बाहर मारपीट के बाद गोलीबारी मामले की जांच करते हुए लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने दुर्गा प्रसाद सिंह (48) और काली प्रसाद सिंह (44) को गिरफ्तार किया है.
दोनों हरिदेवपुर इलाके के रामचंद्रपुर के कबरडांगा के रहनेवाले हैं. गुरुवार शाम को दोनों को अलीपुर इलाके के गोपाल नगर क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया. दोनों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
मामले पर विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि बार के बाहर गोलीबारी मामले की जांच में पुलिस को दुर्गा और काली के नाम का पता चला था.
इसके बाद से दोनों की तलाश जारी थी. कई बार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागने में वह कामयाब हो गया. गुरुवार शाम को दोनों आरोपी अलीपुर इलाके में किसी से मिलने आये थे. इसी समय गुप्त जानकारी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ कर इस मामले में जुड़े और भी अरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें