कोलकाता : महानगर के वेस्ट पोर्ट इलाके में एक 18 वर्षीया युवती की हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर एक अन्य युवती ने उसके पेट में छुरा घोंप दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना वेस्ट पोर्ट इलाके के नॉर्थ रोड की है. मृतका का नाम रिंकी साव बताया गया है. वह इलाके के एक घर में नौकरानी थी. घटना के बाद से आरोपी युवती इलाके से फरार है.
कत्ल के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. घटना की जानकारी पाकर वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. पुलिस पूछताछ कर घटना के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद से इलाके में काफी रोष व्याप्त है.