बचाव कार्यो में एनडीआरएफ ने झोंकी ताकत
कोलकाता : पिछले कई दिनों से राज्य में भारी बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण बाढ़ का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है. पर अब भी राज्य के 12 से अधिक जिलों के लाखों लोग बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास तो कर रही है, पर प्रशासन पर […]
कोलकाता : पिछले कई दिनों से राज्य में भारी बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण बाढ़ का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है. पर अब भी राज्य के 12 से अधिक जिलों के लाखों लोग बाढ़ की चपेट में हैं.
राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास तो कर रही है, पर प्रशासन पर राहत व बचाव अभियान में कोताही बरतने के आरोप भी लग रहे हैं. दूसरी ओर, हरिणघाटा में तैनात नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की सेकेंड बटालियन ने राहत व बचाव अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीआरएफ की 14 टीमें राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात की गयी हैं. एनडीआरएफ के जवान अपनी जान पर खेल कर अब तक बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा चुके हैं.
विशेष नावों पर सवार एनडीआरएफ के अधिकारी व जवान ऐसे दुर्गम स्थानों पर पहुंच कर भी लोगों की जान बचा रहे हैं, जहां तक स्थानीय प्रशासन को पहुंचने में दिक्कत हो रही है.
कई कीमती जानें भी एनडीआरएफ की कोशिशों से बचने में सफलता मिली है. पांशकुड़ा, उदयनारायणपुर, घाटाल, आरामबाग, पूर्वस्थली आदि इलाकों में एनडीआरएफ की टीम अब भी राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है.
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ-साथ एनडीआरएफ के जवान उनके बीच राहत सामग्री भी वितरित कर रहे हैं. राज्य में बाढ़ की भयावहता देखते हुए राज्य के कुछ इलाकों में थर्ड बटालियन एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया था. थर्ड बटालियन एनडीआरएफ ओड़िशा के मुंडाली में स्थित है.
