बाढ़ प्रभावित के लिए राज्य सरकार ने नहीं लिया कुणाल घोष का फंड
कोलकाता : सारधा मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस सांसद कुणाल घोष ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत कोष में अनुदान देने की घोषणा की थी, जिसके तहत कुणाल घोष ने राज्य सरकार के राहत कोष में एक लाख 60 हजार रुपये का चेक प्रदान किया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस राशि […]
कोलकाता : सारधा मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस सांसद कुणाल घोष ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत कोष में अनुदान देने की घोषणा की थी, जिसके तहत कुणाल घोष ने राज्य सरकार के राहत कोष में एक लाख 60 हजार रुपये का चेक प्रदान किया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस राशि को लेने से इनकार कर दिया है और उनके चेक को वापस कर दिया है. गौरतलब है कि राज्य में हुई भारी बारिश व उसके बाद डीवीसी द्वारा छोड़े गये पानी से आयी बाढ़ से यहां के 12 जिले बुरी तरह प्रभावित हो गये हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी लोगों को बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है. यहां तक कि वह फंड की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जा रही हैं. लेकिन उनकी सरकार ने उनकी ही पार्टी के सांसद की राशि को राहत कोष जमा नहीं करने का फैसला किया है.