12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद जवान के घर पसरा है मातम

जलपाईगुड़ी : उग्रवादियों के हमले से मारे गये बीएसएफ जवान शुभेंदु राय के परिवार में मातम का आलम है. परिवार के सभी सदस्य कल से लगातार आंसू बहा रहे हैं. शुभेंदु राय की पत्नी अंजना राय ने बताया कि उनका पति नवंबर महीने में छुट्टी लेकर आने वाला था. उन्होंने कहा था कि इस बार […]

जलपाईगुड़ी : उग्रवादियों के हमले से मारे गये बीएसएफ जवान शुभेंदु राय के परिवार में मातम का आलम है. परिवार के सभी सदस्य कल से लगातार आंसू बहा रहे हैं. शुभेंदु राय की पत्नी अंजना राय ने बताया कि उनका पति नवंबर महीने में छुट्टी लेकर आने वाला था.
उन्होंने कहा था कि इस बार नया घर बनायेंगे. वह अपनी दोनों बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाना चाहते थे. उनका सारा सपना अधूरा रह गया. शुभेंदु के भाई तथा सीआरपीएफ जवान कृष्ण पद राय ने बताया कि उनके भाई की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है.
पाकिस्तान की ओर से अब तक 72 बार युद्ध विराम उल्लंघन करने के बावजूद भारत की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. इस तरह के उग्रवादियों को जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं है. इन्हें देखते ही गोली मार देना चाहिए या फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए.
दूसरी ओर, आज धूपगुड़ी के बीडीओ शुभंर राय शहीद शुभेंदु राय के घर गये और परिवारवालों से बातचीत कर उन्हें स्वांतना दी. उन्होंने कहा कि इस परिवार को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका ध्यान रखा जायेगा. आवश्यकता होने पर आर्थिक मदद भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें