कोलकाता. बाइक चलाना सीखने के दौरान एक खाल में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक अस्पताल में भरती है. घटना बेहला इलाके के हॉस्पिटल रोड की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जेम्स लांग सरणी का रहनेवाला राजू पाल (26) अपने दोस्त सनी साव (25) को बाइक में बिठा कर बाइक चलाना सिखा रहा था.
अचानक हॉस्पिटल रोड के पास उसने बाइक का नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकराते हुए चोरियाल खाल में जा गिरी. बाइक के साथ खाल में दोनों युवक भी गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में खाल से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया. इसके बाद अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सा के दौरान राजू पाल की मौत हो गयी, जबकि सनी का इलाज चल रहा है. चिकित्सक उसकी हालत में सुधार लाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.