20 जिलों में महिला सेल को कार्यशाला करने का निर्देश

कोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पार्टी की महिला सेल की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य को विभिन्न चुनाव जीतनेवाली प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला करने का निर्देश दिया. राज्य के नगरपालिका, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद में महिलाएं भी जीत कर आयी हैं. इसलिए उनको पार्टी की गतिविधियों के साथ-साथ विकास कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 6:05 AM
कोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पार्टी की महिला सेल की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य को विभिन्न चुनाव जीतनेवाली प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला करने का निर्देश दिया. राज्य के नगरपालिका, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद में महिलाएं भी जीत कर आयी हैं. इसलिए उनको पार्टी की गतिविधियों के साथ-साथ विकास कार्यों के बारे में अवगत कराने के लिए यह कार्यशाला आयोजित करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने इस कार्यशाला में सांसद व विधायकों को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.
तृणमूल कांग्रेस महिला सेल अध्यक्ष को सीएम ने राज्य के सभी 20 जिलों में 15 सितंबर के अंदर कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला आयोजन करने का प्रमुख लक्ष्य नव निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को राज्य सरकार के विकास योजनाओं से परिचित करना है. नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को उन्होंने राज्य के विकास के लिए मानवता के साथ कार्य करने को कहा है.
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में महिला प्रतिनिधियों को महिलाओं व बच्चों संबंधी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जायेगी. कन्याश्री, शिक्षाश्री, मदर एंड चाइल्ड के हेल्थ केयर व जननी सुरक्षा के बारे में उनको बताया जायेगा. सिंगूर, जलपाइगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरदुआर व दार्जिलिंग, मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में अगस्त महीने में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version