सॉल्टलेक, हल्दिया, न्यूटाउन व दुर्गापुर में बनेगी स्मार्ट सिटी

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष 10 स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा था कोलकाता. केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों में स्मार्ट सिटी बनाने की योजना बनायी है. केंद्र सरकार की इस योजना के साथ राज्य सरकार ने बंगाल के चार क्षेत्रों को संयुक्त करने का फैसला किया है. इनमें सॉल्टलेक, न्यूटाउन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 3:01 AM
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष 10 स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा था
कोलकाता. केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों में स्मार्ट सिटी बनाने की योजना बनायी है. केंद्र सरकार की इस योजना के साथ राज्य सरकार ने बंगाल के चार क्षेत्रों को संयुक्त करने का फैसला किया है. इनमें सॉल्टलेक, न्यूटाउन, हल्दिया व दुर्गापुर शामिल हैं. इस संबंध में राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है.
इसकी जानकारी देते हुए राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार के समक्ष यहां विभिन्न क्षेत्रों में 10 स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया था. इसमें से केंद्र ने चार योजनाओं को मंजूरी दी है. इस संबंध में राज्य सरकार ने मुख्य सचिव संजय मित्रा के नेतृत्व में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें कोलकाता के मेयर के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी रखा गया है. इन चार स्थानों पर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए राज्य की 59 नगरपालिकाओं से रिपोर्ट पेश करने को कहा था और उनसे वहां की आधारभूत सुविधाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी थी. इन नगरपालिकाओं द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर हल्दिया, न्यूटाउन, दुर्गापुर व सॉल्टलेक का चयन किया गया है और इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version