14 अगस्त को कन्याश्री दिवस मनायेगी सरकार
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान के साथ अब राज्य सरकार ने भी जुड़ने का फैसला किया है. सोमवार को राज्य सचिवालय में इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा […]
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान के साथ अब राज्य सरकार ने भी जुड़ने का फैसला किया है. सोमवार को राज्य सचिवालय में इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा इस दिन एक घंटे तक विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.
इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से 14 अगस्त को कन्याश्री दिवस का पालन किया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये इस योजना से अब तक 24 लाख छात्राओं को जोड़ा जा चुका है, पिछले वर्ष इस योजना के तहत 22 लाख छात्राओं को आर्थिक मदद प्रदान की जा रही थी. इस वर्ष में इसमें और दो लाख छात्राओं का नाम जोड़ा गया है. राज्य सरकार ने इस योजना के तहत खर्च की जानेवाली राशि को भी बढ़ाने जा रही है, जिससे अधिक से अधिक छात्राओं को इस योजना में शामिल किया जा सके.