गैंगरेप के आरोपी ने लगा ली फांसी

कोलकाता. महानगर के सर्वे पार्क इलाके में रविवार रात को एक चाय की दुकान में हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने बुधवार सुबह फांसी लगा कर जान दे दी. मृत युवक का नाम कादेर अली शेख बताया गया है. घटना के बाद से वह फरार था. इधर पीड़िता द्वारा सर्वे पार्क थाने के अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 2:38 AM
कोलकाता. महानगर के सर्वे पार्क इलाके में रविवार रात को एक चाय की दुकान में हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने बुधवार सुबह फांसी लगा कर जान दे दी. मृत युवक का नाम कादेर अली शेख बताया गया है. घटना के बाद से वह फरार था. इधर पीड़िता द्वारा सर्वे पार्क थाने के अधिकारियों के पास दर्ज शिकायत में कादेर का नाम लेने के बाद से वह फरार था. उसकी तलाशी के लिए सर्वे पार्क थाने की पुलिस बांकुड़ा में उसके गांव में गयी थी, लेकिन पुलिस उस तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह बांकुड़ा के स्थानीय थाने से एक पुलिसकर्मी का फोन सर्वेपार्क थाने में आया, इसमें पुलिस ने बताया कि बांकुड़ा के सोनामुखी में स्थित प्याराबागान गांव में एक कमरे में एक युवक को फंदे से लटके हालत में पाया गया. गांव वालों से सूचना पाकर पुलिस की टीम वहां गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्राथमिक जांच में पता चला कि युवक का नाम कादेर अली शेख है. यह वही सख्स है, जिसकी तलाश में एक दिन पहले सर्वे पार्क थाने की पुलिस बांकुड़ा गयी थी. एक महिला से गैंगरेप की घटना में उसका नाम सामने आने के बाद से वह फरार होकर अपने गांव के विभिन्न घरों में छिपा फिर रहा था.
पकड़े जाने के डर से दहशत में आकर बुधवार सुबह उसने फांसी लगा ली. इस पूरी जानकारी के बाद से सर्वेपार्क थाने की पुलिस अचरज में है. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि इसके पहले भी वर्ष 2011 में यही पीड़ित महिला अपने साथ दुष्कर्म की एक और शिकायत दर्ज करा चुकी है. फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि सर्वेपार्क इलाके में रविवार रात को एक चाय की दुकान के अंदर तीन युवकों द्वारा एक महिला के साथ गैंगरेप किये जाने का मामला सामने आया था. पीड़िता ने इसकी शिकायत सर्वेपार्क थाने में दर्ज करायी थी और कादेर अली शेख व उसके दो सहयोगियों पर आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version