ममता और केजरीवाल ने एक-दूसरे की तारीफ की

कोलकाता/ नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डिनर पार्टी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि दोनों में काफी कुछ एक जैसा है. केजरीवाल ने कहा कि भविष्य में दोनों साथ मिलकर काम करेंगे. ममता बनर्जी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 2:46 AM
कोलकाता/ नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डिनर पार्टी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि दोनों में काफी कुछ एक जैसा है. केजरीवाल ने कहा कि भविष्य में दोनों साथ मिलकर काम करेंगे. ममता बनर्जी से काफी कुछ सीखा है. ममता ने केजरीवाल के साथ रात्रिभोज में मुलाकात के बाद कहा कि अगर हम साथ काम करते हैं तो हमारे राज्य मजबूत होंगे और हमारा संघीय ढांचा मजबूत होगा.
केजरीवाल से मुलाकात के बारे में पूछने पर ममता ने कहा कि दोनों ने राजनीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उन्हें 22 सितंबर को सहयोगात्मक संघवाद पर आयोजित सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया.
ममता ने कहा कि जब दिल्ली में चुनाव हुए और उन्होंने भारी बहुमत से जीत हासिल की तब मैंने उन्हें बधाई दी थी. मैं उनसे मिली और उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी. यह पूछे जाने पर कि क्या तृणमूल कांग्रेस आप की विचारधारा का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि हर दल की अपनी विचारधारा होती है और हर व्यक्ति का काम करने का अपना अंदाज होता है.
आप के साथ हाथ मिलाने की संभावना के बारे में पूछने पर ममता ने कहा कि हम अच्छे के लिए उम्मीद करें. साथ काम करने के लिए कई साझा आधार हैं. केजरीवाल ने कहा कि हमें कई क्षेत्रों में साथ साथ काम करना है. अगर हमें देश को आगे ले जाना है तो साथ आना ही होगा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी मुझसे वरिष्ठ हैं और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखना है. उनकी पार्टी बंगाल में गरीबों के विकास की वकालत कर रही है. दिल्ली में हम भी आम आदमी से जुड़े मुद्दे उठाते हैं. ममता और आप के बीच कई साझा आधार हैं और हम साथ काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version