बंद कमरे में मिला महिला का शव
कोलकाता : महानगर के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में एक कमरे के अंदर एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृत महिला का नाम संगीता दास (30) है. वह अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के पटुआतल्ला लेन में दो मंजिली मकान के पहले तल्ले में रहती थी. दो दिनों से नहीं चल रहा था युवती […]
कोलकाता : महानगर के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में एक कमरे के अंदर एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृत महिला का नाम संगीता दास (30) है. वह अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के पटुआतल्ला लेन में दो मंजिली मकान के पहले तल्ले में रहती थी.
दो दिनों से नहीं चल रहा था युवती का पता
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि संगीता दास अविवाहित होने के कारण इस मकान में फ्लैट में अकेली ही रहती थी. कुछ रुपये वह पोस्ट आॅफिस में फिक्स कर रखी थी. उसी के रुपये से वह घर खर्च चलाती थी. आसपास के लोगों से काफी ज्यादा झगड़ा किया करती थी. गत दो दिनों से उसका कोई पता नहीं चल रहा था. पोस्टऑफिस का एक कर्मचारी उससे मिलने दो दिनों से आ रहा था. लेकिन संगीता दरवाजा नहीं खोल रही थी.
गुरुवार को वह फिर से पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने उसके घर के बाहर आकर आवाज लगायी, लेकिन जवाब नहीं मिला और कमरे के अंदर से काफी दुर्गंध आते देख उसने अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर कमरा खोला तो अंदर वह जमीन पर अचेत पड़ी थी. पूरे कमरे से काफी दुर्गंध निकल रहा था. उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसकी मौत दो दिन पहले होने की जानकारी दी. उसकी मौत को लेकर रहस्य बरकरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू की गयी है. मृतक के परिवार वालों से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है.