15 अगस्त : फाइनल रिहर्सल पूरी, परेड के लिए 14 जोन में बंटा रेड रोड
कोलकाता : 15 अगस्त के दिन रेड रोड में होनेवाले परेड की सुरक्षा का काफी पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. गुरुवार सुबह रेड रोड में इसका फाइनल रिहर्सल किया गया. इस रिहर्सल में राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा ने परेड का जायजा लिया. उनके साथ कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ मौजूद थे. […]
कोलकाता : 15 अगस्त के दिन रेड रोड में होनेवाले परेड की सुरक्षा का काफी पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. गुरुवार सुबह रेड रोड में इसका फाइनल रिहर्सल किया गया. इस रिहर्सल में राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा ने परेड का जायजा लिया. उनके साथ कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ मौजूद थे. इस दिन रेड रोड में दो घंटे तक रिहर्सल परेड में विभिन्न झांकियां निकाली गयी. इस दिन शाम को फिर से पुलिस आयुक्त ने रेड रोड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने साथ मौजूद वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों को रेडरोड में सुरक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव करने के संकेत भी दिये.
15 अगस्त की सुरक्षा पर कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि पूरे रेड रोड को 14 जोन में विभक्त किया गया है. इसमें प्रत्येक जोन की सुरक्षा व्यवस्था के दायित्व में एक डीसी होंगे. पूरे रेडरोड के दोनों तरफ कुल सात वाच टावर लगाये गये है. रेड रोड के चारों तरफ कुल सात क्यूआरटी वैन के अलावा एचआरएफएस की 11 गाड़ियां आरएफएस की 16 गाड़ियों को सुरक्षा के लिए तैनात रखा गया है. पूरे महानगर की सुरक्षा के लिए 10 हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. शहर में प्रवेश करने वाले 23 जगहों पर नाका चेकिंग की व्यवस्था की गयी है.
तीन बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के बाद हावड़ा में भी सुरक्षा बढ़ी
हावड़ा. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सिटी पुलिस की ओर से शहर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था कर ली गयी है. इस दिन किसी भी प्रकार की स्थिति से निबटने के लिए पुलिस महकमा ने तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया है. संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सिटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी थाना प्रभारियों को भी इस बाबत सतर्क रहने को कह दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की मध्य रात को हावड़ा मैदान से तीन संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तारी किया गया था. पुलिस द्वारा रात में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है.