दिल्‍ली दौरा : पीएम से मिलने के बाद वापस लौटीं सीएम, कहा फैसला पीएम के हाथ में

सीएम ने कहा मांग का 0.2 प्रतिशत भी मिल जाये, तो बहुत होगा पीएम से हुई चर्चा को सर्वदलीय बैठक में रखेंगी ममता कोलकाता : राज्य के 12 जिलों में आयी बाढ़ से लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 5:44 AM
सीएम ने कहा मांग का 0.2 प्रतिशत भी मिल जाये, तो बहुत होगा
पीएम से हुई चर्चा को सर्वदलीय बैठक में रखेंगी ममता
कोलकाता : राज्य के 12 जिलों में आयी बाढ़ से लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए 21 हजार करोड़ रुपये देने की मांग की है. लेकिन राज्य सरकार को केंद्र कितनी राशि देगी, यह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है. ये बातें गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नयी दिल्ली से लौटने के बाद राज्य सचिवालय में कही.
उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ की परिस्थिति से उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया है अगर मांग की गयी राशि का 0.2 प्रतिशत भी केंद्र सरकार देती है, तो यह राज्य के लिए काफी होगा. राज्य सरकार ने अपना काम कर दिया है, अब प्रधानमंत्री इस राज्य के लोगों के कितने बड़े हितैषी हैं, यह तो आनेवाला वक्त ही बतायेगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाढ़ से राज्य को हुए नुकसान के संबंध में सभी जिलों को रिपोर्ट पेश करने को कहा है. जिलाधिकारियों द्वारा इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश की जायेगी और इस रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 18 अगस्त को सर्वदलीय बैठक करेंगी.

Next Article

Exit mobile version