इंजीनियर के घर से मिला 24 करोड़ रुपये नकद, सोना, हीरा, गिरफ्तार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य सरकार के एक इंजीनियर के हावडा जिले में बाली स्थित आवास से 24 करोड रुपया मूल्य के जेवरात, हीरे सहित नकदी जब्त किए जाने के बाद और उसे और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. एक स्थानीय बिल्डर से रिश्वत की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2015 11:05 PM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य सरकार के एक इंजीनियर के हावडा जिले में बाली स्थित आवास से 24 करोड रुपया मूल्य के जेवरात, हीरे सहित नकदी जब्त किए जाने के बाद और उसे और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया.
एक स्थानीय बिल्डर से रिश्वत की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए एसीबी के अधिकारियों ने बाली नगर निकाय के उप सहायक इंजीनियर प्रणब अधिकारी के मलीपंचगढा स्थित आवास पर कल छापा मारा और कई स्थानों पर बक्से में छिपा कर रखे गए नोटों की गड्डियां बरामद की. ये नोट बिस्तर के नीचे गुप्त बक्से में, शौचालय में और फर्श के टाइल के नीचे रखे हुए थे.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 14 लाख रुपया मूल्य के सोने के जेवरात, हीरा और सावधि जमा के कागजात जब्त किया. पुलिस ने 50 साल के इंजीनियर के बेटे को भी गिरफ्तार किया जो इंजीनयरिंग का छात्र है.

Next Article

Exit mobile version