माओवादी कभी भी बंगाल में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, राज्य के कई मंत्री हिट लिस्ट में

कोलकाता. पश्चिम बंगाल माओवादियों के हिट लिस्ट में सबसे ऊपर है. माओवादी संगठन कभी भी बंगाल में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री माओवादियों के निशाने पर हैं. केंद्र सरकार ने एक बार फिर से राज्य सरकार को सतर्कता जारी करते हुए यह नोटिस दिया है. राज्य सचिवालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 6:16 AM
कोलकाता. पश्चिम बंगाल माओवादियों के हिट लिस्ट में सबसे ऊपर है. माओवादी संगठन कभी भी बंगाल में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री माओवादियों के निशाने पर हैं. केंद्र सरकार ने एक बार फिर से राज्य सरकार को सतर्कता जारी करते हुए यह नोटिस दिया है.

राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के खुफिया विभाग ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए कहा है कि बंगाल में हमला करने के साथ-साथ माआेवादी यहां हथियार लूटने की भी योजना बना रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार ने राज्य को जंगलमहल के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार द्वारा फिर से सतर्कता जारी होने के बाद राज्य पुलिस सहित अन्य खुफिया विभाग सतर्क हो गये हैं और इन विभागों ने अपने स्तर जांच शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने जंगलमहल के तीन जिले बांकुड़ा, पुरूलिया व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने यहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार ने रेल पुलिस व मेट्रो रेल प्रबंधन से भी संपर्क किया है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राज्य को पहले भी सतर्क करते हुए कहा था कि स्वतंत्रता दिवस के पहले माओवादी यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. हालांकि स्वतंत्रता दिवस के समय को यहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा फिर से सतर्क वार्ता मिलने के बाद राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version