आपातकालीन परिसेवाओं, हज यात्रियों व कांवरियों के वाहनों को बंद से छूट दी गयी है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को रास्ते पर उतर कर बंद को सफल बनाने का निर्देश दिया है. उधर, बंगाल बंद को लेकर कांग्रेस और राज्य सरकार के बीच तलवार खींच चुकी है. कांग्रेस ने जहां बंगाल बंद को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, राज्य सरकार ने भी बंगाल बंद को नाकाम करने की तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री ने बंद के दौरान काम पर नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काट लेने की चेतावनी दी है.
बंगाल बंद को केंद्र कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बंद के समर्थन में एवं लोगों से बंद में शामिल होने का आह्वान करते हुए सोमवार को राज्य भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. महानगर के चांदनी इलाके से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान व चौरंगी विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इमरान खान ने किया.