सांसद मौसम नूर के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की

मालदा. उत्तर बंगाल में कांग्रेस के 12 घंटे के बंद के दौरान उत्तर मालदा की सांसद तथा जिला कांग्रेस की अध्यक्षा मौसम नूर के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हो गयी. इस घटना के खिलाफ मालदा जिला कांग्रेस कमेटी ने 31 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव का आह्वान किया है. यह जानकारी मालदा जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 7:33 AM
मालदा. उत्तर बंगाल में कांग्रेस के 12 घंटे के बंद के दौरान उत्तर मालदा की सांसद तथा जिला कांग्रेस की अध्यक्षा मौसम नूर के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हो गयी. इस घटना के खिलाफ मालदा जिला कांग्रेस कमेटी ने 31 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव का आह्वान किया है. यह जानकारी मालदा जिला कांग्रेस कार्यालय मंे आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान मौसम नूर ने स्वयं दी.
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मौसम नूर ने कहा कि आज सुबह 10 बजे के आसपास कांग्रेस के बंद के समर्थन के दौरान जब वह जुलूस लेकर जिला प्रशासनिक भवन के सामने से गुजर रही थी, तब वह पुलिसिया अत्याचार की शिकार हो गयी. सांसद समेत कांग्रेस के दूसरे कार्यकर्ताओं को प्रशासनिक भवन मंे प्रवेश के वक्त पुलिस ने रोक दिया. मौसम नूर का कहना है कि उस वक्त कोई महिला पुलिस नहीं थी. पुरुष पुलिस ने उन्हें धक्का मार कर प्रशासनिक भवन के बाहर करने की कोशिश की.
पुलिस ने कांग्रेस की शांतिपूर्ण रैली में बाधा कोशिश की. पुलिस के इस हरकत के खिलाफ जिला प्रशासनिक भवन के सामने मौसम नूर ने विरोध प्रदर्शन किया. दक्षिण मालदा के सांसद आबू हासेम खान चौधरी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गये. इस अवसर पर विधायक ईशा खान चौधरी, जिला कांग्रेस के महासचिव नरेंद्रनाथ तिवारी, सौमित्र राय, हेमंत साहा आदि उपस्थित थे. संवाददाता सम्मेलन में मौसम नूर ने कहा कि जिन पुलिस अफसरों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है, उनके खिलाफ संसद में स्पीकर को बताया जायेगा. इस राज्य मंे कानून-श्रृंखला कुछ भी नहीं है. पुलिस का जुल्म हर जगह चल रहा है. तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्रियों पर झूठा मामला लगा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हैरान-परेशान किया जा रहा है.
सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी झूठे मामले में जेल मंे भर दिया जा रहा है. पूरे राज्य की कानून व्यवस्था टूट चुकी है. उसके खिलाफ आहुत बंगाल बंद में अच्छा समर्थन मिला है. मालदा जिले के विभिन्न ब्लॉक में बंद का समर्थन किया गया. पुलिस की मदद से तृणमूल कांग्रेस ने बंद विफल करने की कोशिश की थी. बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के सभी नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये.

Next Article

Exit mobile version