हुगली : कांग्रेस समर्थकों ने रोकी रेल

हुगली. कांग्रेस समर्थको ने हुगली के रिसड़ा में रेल अवरोध और जिले की कई जगहों पर रास्ता अवरोध किया. हालांकि कहीं भी अवरोध घंटे भर से ऊपर नहीं चला. पुलिस और जीआरपी ने पहुंच कर अवरोध हटा दिया. कई कारखानों के सामने अवरोध करने की कोशिश की गयी, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. हालांकि बाज़ार-हाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 7:36 AM
हुगली. कांग्रेस समर्थको ने हुगली के रिसड़ा में रेल अवरोध और जिले की कई जगहों पर रास्ता अवरोध किया. हालांकि कहीं भी अवरोध घंटे भर से ऊपर नहीं चला. पुलिस और जीआरपी ने पहुंच कर अवरोध हटा दिया. कई कारखानों के सामने अवरोध करने की कोशिश की गयी, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली.
हालांकि बाज़ार-हाट और सड़क परिवहन पर बंद का कोई खास प्रभाव नहीं दिखा. पुलिस ने जिले में 16 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
िरसड़ा में भी राेकी गयीं ट्रेनें
रिसड़ा में रेलवे स्टेशन पर आज सुबह रिसड़ा शहर कांग्रेस के महासचिव सुरेश तिवारी के नेतृत्व में रेल रोकने का काम सुबह साढ़े सात बजे से लगभग 40 मिनट तक चला .बाद में जीआरपी के हस्तक्षेप से अवरोध हटा लिया गया. रेल अवरोध करनेवालों में रियाज़ अहमद खान, पाली दास, सुजय बनर्जी, सबीर अली, रौनक यादव आदि शामिल थे. जीआरपी ने जब उन्हें हटाया, तो वे लोग रिसड़ा में वेलिंग्टन जूट मिल गेट पर पहुंच कर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर प्रदर्शन किया. बैधवाटी में भी जीटी रोड पर अवरोध किया गया और एक कॉटन मिल के गेट पर भी अवरोध करने की कोशिश की गयी. इसका नेतृत्व पार्षद शंकर दास और सुप्रितम भट्टाचार्य ने किया. चंडीतल्ला में भी रास्ता रोका गया.

Next Article

Exit mobile version