राज्य में कांग्रेस के बंगाल बंद का मिश्रित असर
हड़ताल : महानगर में नहीं दिखा खास असर, उत्तर बंगाल में जनजीवन प्रभावित, दुकान-बाजार रहे बंद बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता कोलकाता : राज्य में कांग्रेस की ओर से आहूत 12 घंटे के बंद का राज्यभर में िमला-जुला असर देखा गया. जहां कोलकाता में बंद का कोई खास असर नहीं दिखा, […]
हड़ताल : महानगर में नहीं दिखा खास असर, उत्तर बंगाल में जनजीवन प्रभावित, दुकान-बाजार रहे बंद
बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
कोलकाता : राज्य में कांग्रेस की ओर से आहूत 12 घंटे के बंद का राज्यभर में िमला-जुला असर देखा गया. जहां कोलकाता में बंद का कोई खास असर नहीं दिखा, वहीं उत्तर बंगाल में इसका खास असर देखा गया. कुछ जिलों में कामकाज बंद रहा. यहां तक कि वहां स्कूल-कॉलेज सहित अन्य िशक्षण प्रतिष्ठानें भी बंद रहे. मालदा िजले में जम कर बवाल होने की खबर है.
हालांिक िहंसा की कोई बड़ी वारदात के बावजूद वहां तनाव की िस्थति िदखी गयी. वहीं, महानगर में अधिकतर दुकानें, बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे. आम िदनों की तरह सरकारी बसें भी चलीं. हालांिक सड़कों पर निजी बसें व अन्य वाहन कम नजर आये.
प्रदेश कांग्रेस की ओर से मंगलवार को बुलाये गये 12 घंटे के बंद का कोलकाता में असर देखने को मिला. बड़ाबाजार जिला कांग्रेस ने सुबह बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला. जुलूस महानगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए धर्मतल्ला पहुंचा. इस दौरान कानून भंग करने के आरोप में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लालबाजार ले गयी.
बड़ाबाजार जिला कांग्रेस की ओर से अमिताभ चक्रवर्ती के नेतृत्व में महेश शर्मा, राजीव सिन्हा, उत्तम सोनकर, नादेश सिंह, ददन सिंह, शिवजी पांडेय, भोला पहलवान, आरिफ मुमताज, भरत केसरी, मुकेश सिन्हा, दिलीप पोद्दार, पिंकू तिवारी, राजकुमार सिंह, सुनील चौबे, संजय पाठक, अशोक दुबे, कालीचरण सिंह, विवेक पाठक, कृष्ण मोहन पांडेय, ललित शर्मा, जय प्रकाश पांडेय, सुभाष सिंह, पीतांबर कामथ ,रवींद्र सिंह, अनूप सिंह, विक्की सिंह, रोहन ठाकुर के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.