डेंगू से छात्र की मौत
हावड़ा. उत्तर हावड़ा के शशि भूषण मुखर्जी लेन के रहने वाले बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र राजू अधिकारी (19) की सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू से मौत हो गयी. वह लालबाबा कॉलेज का छात्र था. हालांकि, हावड़ा नगर निगम ने डेंगू से मौत होने की बात को अस्वीकार किया है. उधर, दमदम में […]
हावड़ा. उत्तर हावड़ा के शशि भूषण मुखर्जी लेन के रहने वाले बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र राजू अधिकारी (19) की सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू से मौत हो गयी. वह लालबाबा कॉलेज का छात्र था. हालांकि, हावड़ा नगर निगम ने डेंगू से मौत होने की बात को अस्वीकार किया है. उधर, दमदम में भी डेंगू के कई मामले सामने आये हैं.
मृतक के परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को तेज बुखार होने पर राजू को पहले सलकिया स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया. वहां, उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर सोमवार की दोपहर उसे घुसुड़ी स्थित टीएल जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां, मरीज की रक्त जांच के बाद डेंगू होने की पुष्टि हुई. उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे सोमवार को ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. जहां, देर शाम उसकी मौत हो गयी.
मृतक के परिजनों ने छात्र की मौत के लिए अस्पताल के चिकित्सकों को जिम्मेदार बताया. मृतक के पिता कानू अधिकारी का कहना है कि पहले तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काफी मशक्कत के बाद मरीज को भरती कराया गया. भरती होने के बाद करीब चार घंटे तक चिकित्सकों ने उसका कोई इलाज नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सकों द्वारा इलाज में कथित देरी के कारण उनके बेटे की मौत हो गयी.
यदि, इलाज में तत्परता दिखायी गयी होती, तो उनका बेटा बच सकता था. इधर, हावड़ा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी भाष्कर भट्टाचार्य ने छात्र की डेंगू से मौत की बात को अस्वीकार किया है. उनका कहना है कि छात्र की मौत डेंगू से नहीं, बल्कि अन्य कारणों से हुई है. उधर, दमदम इलाके में भी डेंगू के कई मामले सामने आये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दमदम व दक्षिण दमदम के अलग-अलग अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित करीब दर्जनभर लोगों का इलाज चल रहा है.