सीएम को खुश करने में लगी है पुलिस : अधीर
कोलकाता. सबंग कॉलेज घटना में छात्र परिषद के ही एक नेता पल्टु ओझा की गिरफ्तारी की कांग्रेस ने तीव्र निंदा की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि घटना के फौरन बाद मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये बयान को पुलिस ने सच साबित करने के लिए छात्र परिषद के नेता को गिरफ्तार किया है. सबंग कॉलेज […]
श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस सुपर मुख्यमंत्री की चमचागिरी कर रही हैं. जब मुख्यमंत्री ने घटना के बारे में बगैर कुछ जाने और बगैर किसी से बात किये इसे छात्र परिषद की आपसी गुटबाजी की घटना बता दिया था, तब हमें पुलिस व प्रशासन से इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं रह गयी थी. घटना की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी का भी तबादला कर दिया गया. अगर इस घटना में छात्र परिषद के नेताओं का हाथ था, तब पुलिस ने तृणमूल छात्र परिषद के तीन सदस्यों को क्यों गिरफ्तार किया था. पुलिस इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सबंग के विधायक डॉ मानस भुंइया ने कहा कि पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं एसपी भारती घोष के बयान पर मुहर लगाने का काम किया है. डॉ भुंइया ने कहा कि घटना के फौरन बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था, पर वह अपनी बात से पलट गयीं और पूरा आरोप उलटे छात्र परिषद पर ही डाल दिया. पल्टू ओझा की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए डॉ भुंइया ने कहा कि पुलिस मुख्यमंत्री को गुमराह कर रही है.