जहाज डूबने की आशंका, 20 लापता

कोलकाता: चक्रवात फैलिन के कारण समुद्र में विपरीत हालात के बीच एक मालवाहक जहाज एमवी बिंगो संभवत: डूब गया है जबकि इसके चालक दल के सदस्य अंतिम बार पश्चिम बंगाल के सागर के पूर्व में लाइफबोट पर नजर आए.... कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) के अध्यक्ष आरपीएस कहलों ने कहा, ‘‘पनामा पंजीकृत मालवाहक जहाज एमवी बिंगो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 12:04 PM

कोलकाता: चक्रवात फैलिन के कारण समुद्र में विपरीत हालात के बीच एक मालवाहक जहाज एमवी बिंगो संभवत: डूब गया है जबकि इसके चालक दल के सदस्य अंतिम बार पश्चिम बंगाल के सागर के पूर्व में लाइफबोट पर नजर आए.

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) के अध्यक्ष आरपीएस कहलों ने कहा, ‘‘पनामा पंजीकृत मालवाहक जहाज एमवी बिंगो के डूबने की आशंका है. इसके चालक दल के सदस्यों को कल तट से 25 किलोमीटर दूर सागर के पूर्व में देखा गया.’’ 8,000 टन लौह अयस्क से लदा यह मालवाहक जहाज चीन के लिए निकला था. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि समुद्र में विपरीत हालात से नुकसान के बाद इसने वापस आने की कोशिश की हो. कहलों ने कहा कि तटरक्षक से जुड़ा डोर्नियर विमान और एक हेलिकॉप्टर जहाज की तलाश कर रहा है. इस पर चालक दल में 19 चीनी और इंडोनेशिया का एक नागरिक है.

अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि 2004-5 में निर्मित यह एमवी बिंगो डूब गया है क्योंकि चालक दल के सदस्यों की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं मिली है. कहलों ने उम्मीद जतायी कि वे सुरक्षित होंगे.