दार्जिलिंग पहुंचीं सीएम, गुरुंग ने रद्द किया दिल्ली दौरा

सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को दार्जिलिंग पहुंच गयीं. कोलकाता से विमान से ढाई बजे वह बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंचीं और अपने काफिले के साथ सीधे दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गयीं. बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने दो दिवसीय दौरे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 8:05 AM
सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को दार्जिलिंग पहुंच गयीं. कोलकाता से विमान से ढाई बजे वह बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंचीं और अपने काफिले के साथ सीधे दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गयीं. बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने दो दिवसीय दौरे पर दार्जिलिंग जा रही हैं और इस दौरान जीटीए के साथ मिल कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि वह मंगलवार को दार्जिलिंग के चौरास्ता में क्लीन एंड ग्रीन दार्जिलिंग अभियान की शुरूआत करेंगी. राज्य सरकार ने जीटीए के साथ मिल कर इस अभियान की शुरूआत की है.

इस बीच गोजमुमो सुप्रीमो तथा जीटीए चीफ बिमल गुरुंग ने मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है. वह सोमवार को ही नयी दिल्ली जाने वाले थे. पिछले दिनों बिमल गुरुंग ने कहा भी था कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दार्जिलिंग दौरे के दौरान दिल्ली मंे रहेंगे. अचानक उनके दिल्ली दौरा रद्द कर देने के यहां कई राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे है. जीटीए द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बिमल गुरुंग कल चौरास्ता मंे आयाजित क्लीन एंड ग्रीन दार्जिलिंग अभियान में मुख्यमंत्री के साथ ही मौजूद रहेंगे. दोनों नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से इस अभियान की शुरूआत की जायेगी. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भूमि तथा भू-राजस्व विभाग के राज्य सरकार द्वारा जीटीए को स्थानांतरित किये जाने के बाद दोनों पक्षों की ओर से संघर्ष विराम जैसी स्थिति है. बिमल गुरुंग ऐसे माहौल मंे राज्य सरकार के साथ किसी भी प्रकार का टकराव नहीं चाहते हैं. संभवत: इसी वजह से बिमल गुरुंग ने भी अपने दिल्ली दौरा रद्द का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जीटीए के डिप्टी चीफ रमेश कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दार्जिलिंग भ्रमण को ध्यान में रखते हुए जीटीए चीफ बिमल गुरुंग ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है और वे मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बातचीत के क्रम मंे श्री आले ने कहा कि ‘क्लीन एण्ड ग्रीन दार्जिलिंग’ कार्यक्रम के बाद जीटीए चीफ बिमल गुरूंग दिल्ली दौरे पर जायेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री के दार्जिलिंग पहुंचने पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ गोजमुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध मंे दार्जिलिंग के जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौरे के बाद 27 तारीख को कोलकाता के लिए रवाना होंगी.

क्या कहा ममता ने
दार्जिलिंग पहुंचकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने एवं दार्जिलिंग में हरियाली कायम रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करने का आह्वान किया. शहर के कचरों को वैज्ञानिक पद्धति से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत लाने के लिए दार्जिलिंग गोरखा एडमिनिस्ट्रेशन व दार्जिलिंग नगरपालिका को साथ में लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री दार्जिलिंग के चौरास्ता में आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम के माध्यम से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना की घोषणा करेंगी. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री काफी संख्या में पौधारोपण के साथ ही दार्जिलिंग को प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्देश जारी करेंगी. इसके साथ ही दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों व घरों में एक लाख शौचालय बनाने के लक्ष्य के बारे में मुख्यमंत्री जानकारी देंगी. 26 अगस्त बुधवार को मुख्यमंत्री दार्जिलिंग के टूरिस्ट लॉज में वह राज्य आदिवासी सलाहकार पर्षद के साथ बैठक करेंगी.

Next Article

Exit mobile version