कमरे में अचेत मिले छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ा

कोलकाता: महानगर के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र की अचानक उसके कमरे में रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. घटना मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में मंगलवार सुबह की है. अचेत हालत में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृत छात्र का नाम कौस्तव कांति माइति (21) है. वह मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 7:21 AM
कोलकाता: महानगर के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र की अचानक उसके कमरे में रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. घटना मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में मंगलवार सुबह की है. अचेत हालत में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृत छात्र का नाम कौस्तव कांति माइति (21) है.
वह मध्य कोलकाता में एक अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में बीएससी फाइनल वर्ष का छात्र था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कौस्तव पश्चिम मेदिनीपुर जिले का रहने वाला था. पढ़ाई के लिए वह कोलकाता आया था और महात्मा गांधी रोड स्थित हाॅस्टल में एक दोस्त के साथ रहता था. अर्क महेंद्र नामक उसके दोस्त ने बताया कि मंगलवार सुबह 6.45 बजे के करीब बाथरूम में रहने के दौरान अचानक एक आवाज उसे सुनाई दी. बाथरूम से निकलने पर देखा कि कौस्तव बिस्तर से नीचे गिरा पड़ा है.

हॉस्टल के अन्य कर्मियों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस को इसकी सूचना देने पर लालबाजार से होमेसाइड विभाग के कर्मियों के अलावा स्थानीय थाने की पुलिस की टीम ने घटना स्थल का दौरा कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि आम तौर पर किसी युवक की किडनी का वजन दो सौ ग्राम होता है, लेकिन कौस्तव की किडनी का वजन दो किलो से ऊपर था. इसके कारण ही उसके शरीर के विभिन्न अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उसकी जान चली गयी. उसके शरीर में भी जख्म के निशान पुलिस को नहीं मिले हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version