11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. मुख्यमंत्री ने किया ग्रीन एंड क्लीन दार्जिलिंग परियोजना का उदघाटन, कहा अब पहाड़ पर नया बोर्ड नहीं

दार्जिलिंग: ग्रीन एंड क्लीन दार्जिलिंग के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किये जायंेगे. पहाड़ में अब भूटिया विकास बोर्ड को छोड़ नया कोई बोर्ड गठित नहीं होगा. 75 हजार नये शौचालय बनाये जायेंगे. यह घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की. मंगलवार को ममता बनर्जी ग्रीन एंड क्लीन दार्जिलिंग परियोजना के उदघाटन समारोह को […]

दार्जिलिंग: ग्रीन एंड क्लीन दार्जिलिंग के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किये जायंेगे. पहाड़ में अब भूटिया विकास बोर्ड को छोड़ नया कोई बोर्ड गठित नहीं होगा. 75 हजार नये शौचालय बनाये जायेंगे. यह घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की. मंगलवार को ममता बनर्जी ग्रीन एंड क्लीन दार्जिलिंग परियोजना के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में भूटिया संप्रदाय के अलावा 13 अनुसूचित जनजाति संप्रदाय की ओर से बोर्ड गठन की मांग की जा रही है, लेकिन अब भूटिया विकास बोर्ड को छोड़ कर कोई दूसरा बोर्ड गठित नहीं होगा. उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग को सपनों का शहर बनाने के लिए राज्य सरकार जीटीए के साथ मिलकर क्लीन एंड ग्रीन दार्जिलिंग परियोजना की शुरूआत की है. शौचालय निर्माण, वन सृजन, झोरो की मरम्मत, प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था समेत विभिन्न परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किये जा रहे हंै. झोरों की मरम्मत के साथ ही पर्यटन के विकास एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए 17 करोड़ रुपये जीटीए को प्रदान किया गया है.

75 हजार शौचालय निर्माण के लिए 65 करोड़ रुपये आवंटित किये गये है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए तीन करोड़ रुपये दिये गये हैं. 100 दिनों के कामकाज के माध्यम से सड़कों की मरम्मत की जायेगी. बालासन पेयजल परियोजना के लिए हाल ही में 55 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके है. बालासन पेयजल परियोजना का काम शुरू भी हो चुका है. इस परियोजना के लिए और 255 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि दो चरणों में 470 व 411 हेक्टेयर जंगल में चाय के पौधे लगाये जायेंगे. करीब 50 लाख चाय के पौधों का वितरण किया जायेगा. बरसात के पानी को परिशोधित कर पीएचइ के माध्यम से उसे पेयजल में तब्दील किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि लेप्चा, तामांग व शेरपा विकास बोर्ड को पांच-पांच हजार शौचालय बनाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रेसिडेंसी कॉलेज के कैंपस निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये आवंटित करने की जानकारी दी. आज कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मिरिक के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के क्षतिग्रस्त लोगों को चार लाख रुपये क्षतिपूर्ति का चेक प्रदान किया. दूसरी ओर, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीटीए चीफ बिमल गुरुंग ने बताया कि सिक्किम ने जिस तरह से साफ-सफाई पर ध्यान दिया है, अगर हम भी कोशिश करें तो दार्जिलिंग को क्लीन एंड ग्रीन सिटी बना सकते हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री के क्लीन एंड ग्रीन दार्जिलिंग परियोजना की सराहना की. मंच पर उपस्थित मंत्रियों मंे अरुप विश्वास, गौतम देव, जीटीए के सभासद रोशन गििर आदि उपस्थित थे. यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिचमंड हिल चली गयीं. वहां रोशन गििर के नेतृत्व में जीटीए प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की. कल मुख्यमंत्री राज्य आदिवासी विकास सलाहकार परिषद की बैठक मंे शामिल होंगी. 27 अगस्त को सिलीगुड़ी होकर कोलकाता लौट जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें