क्राइम मीटिंग में फिर चिंतित दिखे सीपी
कोलकाता: महानगर के विभिन्न इलाकों में बदमाशों की बढ़ती दादागिरी के कारण लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ बुधवार को कोलकाता पुलिस की मासिक क्राइम मीटिंग में फिर से चिंतित दिखे. इसके पहले हुई मीटिंग में भी सीपी ने थाना प्रभारियों को अपने इलाकों के मुखबिरों को सतर्क […]
कोलकाता: महानगर के विभिन्न इलाकों में बदमाशों की बढ़ती दादागिरी के कारण लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ बुधवार को कोलकाता पुलिस की मासिक क्राइम मीटिंग में फिर से चिंतित दिखे. इसके पहले हुई मीटिंग में भी सीपी ने थाना प्रभारियों को अपने इलाकों के मुखबिरों को सतर्क रहने की सलाह दी थी. उसी प्रकार इस मीटिंग में भी फिर से सीपी ने इलाकों के बदमाशों की स्थिति थाना प्रभारियों से जाननी चाही. मीटिंग के दौरान कई ऐसे थाना प्रभारियों से उनके इलाकों में बदमाशों की गतिविधि को लेकर मौजूदा स्थिति के बारे में सीपी ने जानकारी ली.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीपी ने मीटिंग के दौरान मैदान, कसबा, टेंगरा, हरिदेवपुर व बेनियापुकुर जैसे थाने के प्रभारी से उनके इलाके में बदमाशों की स्थिति का जायजा लिया. हाल में उनलोगों ने किस तरह के अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. इन वारदातों के बाद किन धाराओं के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया है. इनमें से कितने बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं. कितने पुलिस की पकड़ से बाहर है.
थाना प्रभारियों से सीपी ने इस तरह के सवालों का जवाब मांगा. इसके बाद पुलिस आयुक्त ने कहा कि वे जल्द से जल्द अपने इलाकों के बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करें और जो हिरासत में है, उनके खिलाफ जल्द चार्जशीट फाइल करें. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीपी ने क्राइम मीटिंग में जोड़ासांको थाने के प्रभारी को अपने फोर्स के साथ प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की स्थिति को बिना किसी मदद के शांतिपूर्वक संभाल लेने व पर्णश्री थाने के प्रभारी की उनके इलाके में एक युवती को जान देने से बचा लेने के मामले की काफी प्रशंसा की. सीपी ने कहा कि किसी भी सूचना के बाद तुरंत कार्य करना इन थाने के प्रभारियों से सीखने की जरूरत है. इसके अलावा महानगर के सभी थाना प्रभारियों को इलाकों से हथियार बरामद करने को लेकर कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया.