नवान्न अभियान: पथराव-लाठीचार्ज, 135 घायल

कोलकाता/हावड़ा: वाम मोरचा समर्थित किसान और खेतिहर मजदूर संगठनों के राज्य सचिवालय ‘नवान्न भवन’ अभियान के दौरान गुरुवार को कोलकाता और हावड़ा में जमकर बवाल हुआ. पुिलस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे वाम मोरचा समर्थकों को नियंत्रित करने केलिए पुिलस ने बल प्रयोगकिया. इसके बादविवाद बढ़ता चला गया. कोलकाता में डफरिन रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 7:17 AM
कोलकाता/हावड़ा: वाम मोरचा समर्थित किसान और खेतिहर मजदूर संगठनों के राज्य सचिवालय ‘नवान्न भवन’ अभियान के दौरान गुरुवार को कोलकाता और हावड़ा में जमकर बवाल हुआ. पुिलस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे वाम मोरचा समर्थकों को नियंत्रित करने केलिए पुिलस ने बल प्रयोगकिया.
इसके बादविवाद बढ़ता चला गया. कोलकाता में डफरिन रोड व हेिस्टंग तथा हावड़ा में काजीपाड़ा मोड़ और सांतरागाछी में वाम मोरचा समर्थकों और पुिलस में झड़प हो गयी. इस दौरान जमकर पथरावकिया गया. हालात काबू में करने के िलए पुिलस ने पहले लाठीचार्ज किया. फिर आंसू गैस के गोले छोड़े. पुिलस ने भीड़ को तितर-बितर करने के िलए जलकमान (वाटर कैनन) का भी इस्तेमाल िकया. हंगामे के दौरान ईंट लगने से वाम मोरचा चेयरमैनविमान बसु घायल हो गये. इस दौरान 25 पुिलसकर्मियों सहित 135 लोगों के जख्मी होने की खबर है. दोपहर शुरू हुआ विवादशाम चार बजे तक चला. सड़कें जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. जानकारी के मुताबिक, राज्य में किसानों और कृषि कार्य से जुड़े मजदूरों की समस्याओं के खिलाफ व 17 सूत्री मांगों को लेकर वामपंथी किसान व खेतिहर मजदूर संगठनों के नवान्न अभियान के तहत गुरुवार की सुबह से ही कोलकाता के हेिस्टंग और रानी रासमणि एवेन्यू और हावड़ा के सांतरागाछी व काजीपाड़ा मोड़ के निकट वामपंथी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी थी. नवान्न अभियान को माकपा समेत करीब 17 वामपंथी दलों की ओर से समर्थन किया गया था.

अपराह्न करीब डेढ़ बजे रानी रासमणि एवेन्यू के निकट सभा को संबोधित करते हुए माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने नवान्न अभियान के लिए रैली को हरी झंडी दिखायी. हावड़ा और कोलकाता के िवभिन्न इलाकों से भी रैली नवान्न अभियान के लिए आगे बढ़ने लगी. महानगर के मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के निकट डफरिन रोड और पीटीएस के समीप पुलिस ने रैली को आगे जाने से रोक दिया. रैली रोके जाने से प्रदर्शनकारी उग्र हो गये और डफरिन रोड के निकट लगाये गये पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू कर दिया गया. बचाव में पुलिसकर्मियों ने भी पथराव किया. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. स्थिति नियंत्रित करने के लिए रैफ और घुड़सवार पुलिस की मदद लेनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़ गये. घटना में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु को सिर में चोट लग गयी. उधर, रेस कोर्स िस्थत पीटीएस के निकट भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा. वहां प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती को चोट लग गयी.

घटना के विरोध में पथावरोध : प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद डफरिन रोड के निकट व महानगर के कई इलाकों में वामपंथी दलों की ओर से पथावरोध किया गया. डफरिन रोड में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विमान बसु ने आरोप लगाया कि पुलिस राज्य की सत्तारूढ़ दल के इशारे पर काम कर रही है. माकपा का कहना है िक पुिलस लाठीचार्ज में 110 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इस घटना का विरोध पूरे राज्य में करने का उन्होंने आह्वान किया. घटना के खिलाफ शाम करीब चार बजे तक पथावरोध किया गया. इस पूरे क्रम में महानगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी.

Next Article

Exit mobile version