हावड़ा में प्रमोटर की गोली मार कर हत्या

हावड़ा. शिवपुर थाना अंतर्गत दीनबंधु कॉलेज के सामने अपराधियों ने शनिवार शाम करीब पांच बजे एक प्रमोटर की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल प्रमोटर को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2015 6:25 AM
हावड़ा. शिवपुर थाना अंतर्गत दीनबंधु कॉलेज के सामने अपराधियों ने शनिवार शाम करीब पांच बजे एक प्रमोटर की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल प्रमोटर को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान मोहम्मद नदीम अख्तर (35) के रूप में हुई है. पेशे से प्रमोटर मोहम्मद नदीम तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का नेता भी था, लेकिन बताया जा रहा है कि कत्ल के पीछे व्यावसायिक रंजिश है. बहरहाल, पुिलस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है घटना : शिवपुर के काजीपाड़ा लेन में नदीम का घर है. शाम पांच बजे घर से कुछ ही दूरी पर वह कॉलेज के सामने बाइक लेकर खड़ा था. बताया जा रहा है कि कुछ युवक आये. किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई. एक युवक ने वन शटर गन से नदीम के गले में गोली मार दी.
मृतक के पिता मोहम्मद कौशर ने बताया कि वह नमाज पढ़ कर लौट रहे थे कि इस घटना की जानकारी उन्हें मिली. उन्होंने कहा कि नदीम दीनबंधु कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का नेता था. साथ ही पार्टनरशिप में प्रमोटिंग के व्यवसाय से भी जुड़ा था. कत्ल का कारण क्या हो सकता है, यह उन्हें पता नहीं है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कॉलेज में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. स्थानीय निवासी मोहम्मद जमशेद खान ने बताया कि नमाज पढ़ने के दौरान एक गोली की आवाज सुनायी दी. मौके पर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली. नदीम तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ था व प्रमोटिंग का कारोबार था. यह सब इतना कुछ जल्दी हुआ कि किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात को अंजाम देने वाले युवकों का नाम मिला है. पुलिस उन्हें तलाश रही है.

Next Article

Exit mobile version