आज देवयानी के कंकाल के अंतिम संस्कार का आवेदन करेगी पुलिस
कोलकाता: पार्क स्ट्रीट इलाके में रॉबिनसन स्ट्रीट में स्थित कंकाल कांड में पार्थ दे की बहन देबयानी दे के कंकाल का अंतिम संस्कार के लिए शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस सोमवार को अदालत में आवेदन करेगी. बताया जा रहा है कि देबयानी दे के कंकाल की पहचान व उस मामले से जुड़ी सभी जांच पूरी […]
कोलकाता: पार्क स्ट्रीट इलाके में रॉबिनसन स्ट्रीट में स्थित कंकाल कांड में पार्थ दे की बहन देबयानी दे के कंकाल का अंतिम संस्कार के लिए शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस सोमवार को अदालत में आवेदन करेगी.
बताया जा रहा है कि देबयानी दे के कंकाल की पहचान व उस मामले से जुड़ी सभी जांच पूरी होने के बाद अब उसके कंकाल को उसके परिवार वालों को सौंपने का निर्णय लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक देबयानी दे का कंकाल उसके एकमात्र भाई पार्थ दे के हवाले करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए अदालत से इजाजत मिलने पर देबयानी दे के कंकाल को उसके भाई को सौंपने की प्रक्रिया शुरू होगी.
पुलिस का कहना है कि पार्थ अगर अपनी बहन के कंकाल के अंतिम संस्कार से इनकार करता है तो उसके परिवार के दूसरे सदस्य के हवाले उसका कंकाल कर दिया जायेगा. किसी भी परिवार के सदस्य के तरफ से कंकाल लेने का दावा नहीं होने पर पुलिस अदालत के निर्देश के बाद उसके कंकाल का अंतिम संस्कार करेगी.