अंधविश्वास: तांत्रिक चेलों संग गिरफ्तार

कोलकाता: पारिवारिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक तांत्रिक के पास गयी एक महिला को ठगी का शिकार होना पड़ा. पीड़ित महिला के पास से तंत्र-मंत्र, यज्ञ और साधना के नाम पर तांत्रिक ने महिला से एक लाख 20 हजार रुपये ठग लिये. यही नहीं महिला की बेटी की सोने की दो कीमती बालियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 8:32 AM
कोलकाता: पारिवारिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक तांत्रिक के पास गयी एक महिला को ठगी का शिकार होना पड़ा. पीड़ित महिला के पास से तंत्र-मंत्र, यज्ञ और साधना के नाम पर तांत्रिक ने महिला से एक लाख 20 हजार रुपये ठग लिये. यही नहीं महिला की बेटी की सोने की दो कीमती बालियां भी तांत्रिक ने ठग लिये. घटना के बाद 35 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर तांत्रिक समेत उसके दो चेलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तांत्रिक का नाम समीर दास (42) उर्फ साधू बाबा है. जबकि उसके दोनों चेलों के नाम भूतो और पाचू है.
तंत्र मंत्र के नाम पर एक वर्ष में ठग लिए 1.20 लाख रुपये
पीड़ित महिला का अारोप है कि जब वह पहली बार बाबा के पास गयी तो उसे सभी परेशानी से छुटकारा पाने का आश्वासन उन्होंने दिया. इसके बाद समय समय पर समीर बाबा उससे समय-समय पर कभी 10 हजार कभी 20 हजार लेकर कुल एक लाख 20 हजार रुपये ठग लिये. इसके बाद हवन के नाम पर उसके पास से दो सोने की बाली भी ले लिये. लेकिन इसके बावजूद उसकी समस्या जस की तस रही.
रुपये मांगने पर अश्लील हरकत के साथ मिलने लगी धमकी
पीड़िता का आरोप है कि परेशानी से छुटकारा नहीं मिलने पर वह उस तांत्रिक से रुपये वापस मांगने गयी. इसके बाद तांत्रिक व उसके दो चेलों‍ ने उसे धमकाने लगे. तांत्रिक ने कई बार अश्लील बातें भी कही और शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव भी दिया. इसके बाद बाध्य होकर वह बालीगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
माल बरामद करने की कोशिश
पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के बाद उसके अड्डे पर छापेमारी कर समीर दास नामक बाबा व उसके दोनों चेलों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस तांत्रिक ने इस महिला की तरह और कितने लोगों को परेशानी भगाने के नाम पर ठगा है, इस बारे में उससे पूछताछ कर ठगी का माल बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
क्या है मामला
शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार में पति व ससुराल वालों के कारण आये दिन अशांति रहती थी. इस झमेले से वह काफी परेशान रहती थी. एक दिन उसने एक विज्ञापन देखा, जहां एक बाबा हर समस्या का समाधान करने का दावा कर रहे थे. समस्या समाधान नहीं होने पर रुपये वापस की गारंटी भी दे रहे थे. इसी गारंटी से प्रभावित होकर वह बालीगंज इलाके के बेलतल्ला रोड में स्थित समीर बाबा के पास गयी.

Next Article

Exit mobile version