रुपये देने से मना करने पर बहू को भेजा मायके
कोलकाता. विवाह के बाद से ससुराल वालों द्वारा लगातार मांगे जा रहे रुपये देने से इनकार करने पर गृहवधू को ससुराल से निकाल कर मायके भेज दिया गया. पीड़ित गृहवधू बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके के बांसतल्ला लेन की रहने वाली है. अपने मायके आने के बाद पोस्ता थाने में पति नरेश सोनी, ससुर सुभाष सोनी […]
कोलकाता. विवाह के बाद से ससुराल वालों द्वारा लगातार मांगे जा रहे रुपये देने से इनकार करने पर गृहवधू को ससुराल से निकाल कर मायके भेज दिया गया. पीड़ित गृहवधू बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके के बांसतल्ला लेन की रहने वाली है. अपने मायके आने के बाद पोस्ता थाने में पति नरेश सोनी, ससुर सुभाष सोनी व देवर संतोष सोनी के खिलाफ उसने दहेज अत्पीड़न की शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि 17 जनवरी 2013 को उसका विवाह जमशेदपुर में हुआ था. विवाह के बाद से ससुराल में उसके पति के अलावा उसके देवर व ससुर उससे लगातार पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे.
उन्हें व्यापार के लिए रुपये चाहिये था. अक्सर मांगे जा रहे रुपये देने से मना करने पर ससुराल में उस पर अत्याचार व मारपीट शुरू हो गयी. ससुराल वालों को अपने मायके वालों की हालत बताने के बावजूद वे नहीं माने और उन्हें घर से निकाल कर मायके भेज दिया. ससुराल वालों की इस हरकत के बाद बाध्य होकर उसे पोस्ता थाने में शिकायत दर्ज कराना पड़ा. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.