बैंककर्मी भी हड़ताल करेंगे
कोलकाता. ऑल इंडिया बैंक इमप्लायीज एसोसिएशन (एआइबीइए) के अध्यक्ष तथा बंगाल प्रॉवींशियल बैंक इमप्लायीज एसोसिएशन (बीपीबीइए) के महासचिव राजेन नागर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दो सितंबर यानी बुधवार को देश भर के बैंकों की हड़ताल का आह्वान किया गया है. ... श्री नागर ने दावा किया है कि एआइबीइए के […]
कोलकाता. ऑल इंडिया बैंक इमप्लायीज एसोसिएशन (एआइबीइए) के अध्यक्ष तथा बंगाल प्रॉवींशियल बैंक इमप्लायीज एसोसिएशन (बीपीबीइए) के महासचिव राजेन नागर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दो सितंबर यानी बुधवार को देश भर के बैंकों की हड़ताल का आह्वान किया गया है.
श्री नागर ने दावा किया है कि एआइबीइए के अलावा हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स यूनियन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक इमप्लायज फेडेरेशन, इंडियन नेशनल बैंक इमप्लायज फेडेरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस, ऑल इंडिया आइडीबीआइ बैंक इमप्लायज एसोसिएशन, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक इमप्लायज एसोसिएशन, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक वर्कर्स फेडेरेशन, ऑल इंडिया नाबार्ड इमप्लायज एसोसिएशन, ऑल इंडिया आरआरबी इमप्लायज एसोसिएशन, ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक इमप्लायज फेडेरेशन, ऑल इंडिया बैंक डिपोजिट कलेक्टर्स फेडेरेशन ने भी किया है.
बैंक संगठनों का दावा है कि कर्मचारियों के अधिकारों व सुविधाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और मालिकों को देश भर में राहत दी जा रही है. संगठन ने आरोप लगाया है कि श्रम कानूनों में संशोधन कर मालिकों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और ‘हायर एंड फायर’ की नीति अपनायी जा रही है. श्रमिकों व ट्रेड यूनियनों से उनके अधिकार छीने जा रहे हैं.
