हड़ताल के दौरान 29 गिरफ्तार
धर्मतल्ला क्रॉसिंग पर अवरोध हटाने के दौरान पांच महिला पुलिस घायल कोलकाता : श्रमिक संगठनों की हड़ताल को सफल बनाने के लिए सड़क अवरोध करने और पुलिस के साथ झड़प के आरोप में बुधवार को महानगर से 29 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार एसयूसीआइ के समर्थक हैं और उन्हें धर्मतल्ला इलाके से […]
धर्मतल्ला क्रॉसिंग पर अवरोध हटाने के दौरान पांच महिला पुलिस घायल
कोलकाता : श्रमिक संगठनों की हड़ताल को सफल बनाने के लिए सड़क अवरोध करने और पुलिस के साथ झड़प के आरोप में बुधवार को महानगर से 29 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार एसयूसीआइ के समर्थक हैं और उन्हें धर्मतल्ला इलाके से हिरासत में लिया गया है.
लालबाजार सूत्रों के मुताबिक धर्मतल्ला क्रॉसिंग में सुबह 10.30 बजे के करीब एसयूसीआइ की महिला समर्थकों ने अवरोध कर दिया था, जिसे पहले से तैनात हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिसकर्मियों ने हटाने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में पांच महिला पुलिसकर्मी भी जख्मी हुईं. बाद में अवरोध हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और महिला पुलिस की मदद से सभी समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
अशांति फैलाने के आरोप में पार्क स्ट्रीट से सात गिरफ्तार
हड़ताल के दौरान पार्क स्ट्रीट इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. ये सभी किसी पार्टी के नहीं बताये जा रहे. पुलिस को जानकारी मिली है कि अशांति फैलाने की इनकी कोशिश थी. गिरफ्तार सभी से पूछताछ जारी है.