लड़ाई रहेगी जारी : एसयूसीआइ (सी)

कोलकाता : 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से बुलायी हड़ताल का एसयूसीआइ (सी) समेत 17 वामपंथी दलों ने समर्थन किया. बुधवार को हड़ताल को सफल बनाने का पूरा श्रेय श्रमिक, किसान वर्ग व आम लोगों को है. हड़ताल सफल रही, लेकिन लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है. हड़ताल के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 4:12 AM
कोलकाता : 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से बुलायी हड़ताल का एसयूसीआइ (सी) समेत 17 वामपंथी दलों ने समर्थन किया. बुधवार को हड़ताल को सफल बनाने का पूरा श्रेय श्रमिक, किसान वर्ग व आम लोगों को है. हड़ताल सफल रही, लेकिन लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है. हड़ताल के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और पुलिस के रवैये ने यह साबित कर दिया है कि राज्य में लोकतंत्र पर खतरा बना हुआ है.
यह आरोप एसयूसीआइ (सी) के प्रदेश सचिव सोमेन बसु ने लगाया है. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने आरोप लगाया कि हड़ताल के दौरान पथावरोध कर रहीं महिला कार्यकर्ताओं को पुरुष पुलिसकर्मियों ने पीटा. अनुमिता पानी नामक एक महिला कार्यकर्ता को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
श्री बसु ने कहा कि पूरे राज्य में हड़ताल का समर्थन कर रहे 254 पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. सिताई में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एसयूसीआइ कार्यालय में तोड़फोड़ की. ऐसी घटनाएं संवैधानिक नियमों का उल्लंघन करती हैं. इसका विरोध जारी रखना होगा.