शीना बोरा हत्याकांड, सिद्धार्थ को खार थाने ले गयी मुंबई पुलिस
कोलकाता. शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी के कथित प्रेमी सिद्धार्थ दास से उसके घर दमदम के दुर्गानगर में बुधवार रात पूछताछ के बाद अगले ही दिन मुंबई पुलिस की एक टीम उसे गुरुवार को अपने साथ मुंबई लेकर रवाना हो गयी. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम पांच बजे की फ्लाइट से सिद्धार्थ व […]
कोलकाता. शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी के कथित प्रेमी सिद्धार्थ दास से उसके घर दमदम के दुर्गानगर में बुधवार रात पूछताछ के बाद अगले ही दिन मुंबई पुलिस की एक टीम उसे गुरुवार को अपने साथ मुंबई लेकर रवाना हो गयी. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम पांच बजे की फ्लाइट से सिद्धार्थ व उसकी पत्नी को साथ लेकर मुंबई पुलिस खार थाने के लिए रवाना हो गयी.
वहां पहुंचने के बाद रात आठ बजे के करीब मुंबई पुलिस की टीम सिद्धार्थ को अकेले ही खार थाने ले गयी, जबकि इस दौरान सिद्धार्थ की पत्नी को एक होटल में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस की टीम बुधवार को लिये गये बयान की सच्चाई पता करेगी. इसके बाद जल्द सिद्धार्थ व इंद्राणी को थाने में आमने सामने बिठाकर दोनों से पूछताछ करेगी. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंद्राणी से अब तक इस मामले में पूछताछ करने पर यह लग रहा है कि वह काफी शातिर महिला है.
समय-समय पर वह अपने बयान से मुकर रही है. इस लिहाज से इस हत्या के मामले में वे इंद्राणी के खिलाफ काफी ज्यादा से ज्यादा सबूत वह जुटाना चाहते हैं, जिससे केस मजबूत हो सके.
इधर महानगर में अपने माता-पिता के अचानक मुंबई चले जाने के बाद से सिद्धार्थ के बेटे को उसके दमदम में स्थित मामा के घर में भेज दिया गया है.