हुगली जूट मिल खोलने को लेकर मािलक व यूिनयन की बैठक आज
कोलकाता. गार्डेनरीच स्थित हुगली जूट मिल में मई महीने से उत्पादन बंद है. लेकिन अब वे दिन दूर नहीं, जब यहां फिर से उत्पादन शुरू होगा, क्योंकि इस कारखाने को खोलने के लिए राज्य सरकार का श्रम विभाग भी तत्पर हो गया है. गुरुवार को नव राज्य सचिवालय में श्रम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद […]
बैठक में श्री नसीम ने मालिक व यूनियन पक्ष को आपस में बैठक करने का परामर्श दिया. उन्होंने कहा कि प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिध पहले आपस में बैठक कर लें, जिन मुद्दों पर उनकी आपस में सहमति नहीं बनेगी, उन्हें सुलझाने के लिए राज्य सरकार पहल करेगी. शुक्रवार को यूनियन के प्रतिनिधियों व मालिक पक्ष के बीच बैठक होगी.
लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि कारखाने में अभी 2418 श्रमिक हैं और इनमें से किसी भी छंटनी नहीं की जायेगी. गुरुवार को हुई इस बैठक में इंटक के गणेश सरकार, शिवजी साव व बीजन राय, बीएमएस के रमण मिश्रा व संजय राय, भाकपा के सियाराम राय व मोहम्मद शब्बीर, एचएमएस के मोहम्मद सिराज व मोहम्मद महमूद, फारवर्ड ब्लॉक के रईश खान व ललन राय और माकपा के मोती लाल व चंद्र दीप राय मौजूद थे. वहीं, प्रबंधन की ओर से निदेशक जीसी जैन, वाणिज्यिक प्रबंधक एसके बियानी व कानून अधिकारी मिहिर भट्टाचार्य उपस्थित थे.