11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमड़ा भक्तों का सैलाब

हावड़ा : पूर्वी भारत में श्याम भक्तों के आस्था के प्रमुख केन्द्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही. आलोक सज्जा की चकाचौंध में जगमगाते मंदिर के भीतर बाबा श्याम सहित सभी देवी-देवताओं के दरबारों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. पूरे मंदिर प्रांगण में जगह-जगह फूल-पत्तों व बेलून की […]

हावड़ा : पूर्वी भारत में श्याम भक्तों के आस्था के प्रमुख केन्द्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही. आलोक सज्जा की चकाचौंध में जगमगाते मंदिर के भीतर बाबा श्याम सहित सभी देवी-देवताओं के दरबारों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. पूरे मंदिर प्रांगण में जगह-जगह फूल-पत्तों व बेलून की सजावट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही थी.
सुबह से ही बाबा श्याम के दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा जबकि शाम होते-होते पूरा मंदिरश्रद्धालुओं से लबालब हो गया. बाबा श्याम के मनोहारी झांकी के दर्शन के लिए तो श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही.
जन्माष्टमी पर मंदिर में सजी कारागर में भगवान कृष्ण के जन्म व जन्म के पश्चात बासुदेव द्वारा कृष्ण को टोकरी में रखकर जमुना पार करने की झांकी श्रद्धालुओं के मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. इसी बीच रवि बेरीवाल, ज्योति खन्ना, शोफिया अग्रवाल, दलजीत गुरप्रीत सिंह द्वारा प्रस्तुत भजनों की अमृत वर्षा के माध्यम से भगवान कृष्ण की महिमा में श्रद्धालु गोते लगाते हुए झूमते-नाचते दिखे.
रास लीला के माध्यम से भगवान कृष्ण के जन्म की झांकी अत्यंत मर्मस्पर्शी तरीके से प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन मनोज बालासिया ने किया. मध्य रात्रि के समय ‘नन्द के आनन्द भयो….’ उद्घोष के साथ कृष्ण जन्म के बाद आरती व प्रसाद वितरण के साथ जन्माष्टमी महोत्सव सम्पन्न हुआ. मंदिर के प्रचार प्रभारी श्री सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि इस महोत्सव के पश्चात् नन्दोत्सव रविवार, 13 सितम्बर 2015 को सायं 4 बजे से मंदिर परिसर में मनाया जायेगा जबकि इसी दिन प्रातः 9 बजे से भादव बदी अमावस्या के उपलक्ष में दादीजी का सामूहिक मंगल पाठ होगा जिसके कार्ड का वितरण मंदिर कार्यालय से हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें