हावड़ा में जल्द उतरेगा मेयर्स कॉप
हावड़ा : सार्वजनिक नजरदारी बढ़ाने व शहरी व्यवस्था को दुरुस्त रखने की कवायद के तहत जल्द ही शहर में एक निगरानी बल उतरेगा. निगम द्वारा लाया जा रहा यह बल मेयर्स कॉप नाम से जाना जायेगा. इस बल का मुख्य कार्य शहर में नागरिक सेवा को और बेहतर व सुदृढ़ करना है. इसके तहत सार्वजनिक […]
हावड़ा : सार्वजनिक नजरदारी बढ़ाने व शहरी व्यवस्था को दुरुस्त रखने की कवायद के तहत जल्द ही शहर में एक निगरानी बल उतरेगा. निगम द्वारा लाया जा रहा यह बल मेयर्स कॉप नाम से जाना जायेगा. इस बल का मुख्य कार्य शहर में नागरिक सेवा को और बेहतर व सुदृढ़ करना है.
इसके तहत सार्वजनिक स्थलों की निगरानी जैसे-सड़कों पर नियमों का पालन, स्कूलों, कॉलेजों व इस प्रकार के संस्थानों के आस-पास लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसे विषय,सड़कों, निकासी व्यवस्था की स्थिति के संबंध सहित अन्य जरूरी मुद्दों के बारे में निगम को जानकारी देना शामिल है. यानी एक ऐसा बल,जो शहर की समूचित स्थिति पर नजर रखने के साथ ही इसकी जानकारी निगम को उपलब्ध करायेगा. निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के पूर्व उक्त बल का संचालन शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बल के लिए फिलहाल 147 युवक-युवतियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा भी कर लिया गया है.
इनका चुनाव हावड़ा के सभी 50 वार्डों से हुआ है. बल में शामिल इन युवक-युवतियों का पोशाक सफेद,ब्लू टी-शर्ट व काला पैंट होगा. बताया जा रहा है कि पूर्व पुलिस अधिकारी या रिटायर्ड आर्मी के नेतृत्व में हावड़ा सिटी पुलिस के सहयोग से मेयर्स कॉप का संचालन किया जायेगा. निगम के अनुरोध पर हावड़ा सिटी पुलिस के रजर्व इंस्पेक्टर वासुदेव खान के नेतृत्व में बल में शामिल युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करने का कार्य भी जारी है.
सूत्रों के अनुसार इस बल का संचालन केंद्र निगम में होगा. उल्लेखनीय है कि मेयर्स कॉप की योजना खुद मेयर की है. इस बाबत हावड़ा के मेयर ने कहा कि इस बल का मुख्य उद्देश्य शहर को नागरिक सेवा, शहर में साफ-सफाई के साथ ही नागरिकों को उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि मेयर्स कॉप भविष्य में राज्य के लिए एक मॉडल बनेगा.