एयरपोर्ट के रखरखाव की समस्या से मुख्यमंत्री नाराज

ममता ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र एयरपोर्ट के पुनर्विकास में खर्च हुए थे 2500 करोड़ रुपये कोलकाता : महानगर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाने में लगभग 2500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इसका रखरखाव सही प्रकार से नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 7:08 AM
ममता ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
एयरपोर्ट के पुनर्विकास में खर्च हुए थे 2500 करोड़ रुपये
कोलकाता : महानगर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाने में लगभग 2500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इसका रखरखाव सही प्रकार से नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी व्यक्त की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नये टर्मिनल में उद्घाटन के बाद से ही कांच के टूटने का सिलसिला जारी हो गया था, जो अभी तक जारी है.
इसके साथ ही वहां के शौचालय की व्यवस्था बहुत ही खराब है. यहां तक कि वहां बारिश का पानी भी अंदर प्रवेश कर जा रहा है. इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अभी तक स्थिति में पूर्ण रूप से सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से जल्द से जल्द इसे ठीक करने की मांग की है, क्योंकि इससे राज्य की छवि खराब हो रही है. यह एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है और यहां इस प्रकार की रखरखाव शोभायमान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version