सरकारी आयोजनों का मिल कर करें बहिष्कार
कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से राज्य के सभी सरकारी आयोजनों के बहिष्कार का आह्वान किया है. शनिवार को धर्मतल्ला के वाई चैनल में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मेलन में समिति की ओर से इस आशय की घोषणा की गई. इस अवसर पर राज्य सरकार को शिक्षक विरोधी करार […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से राज्य के सभी सरकारी आयोजनों के बहिष्कार का आह्वान किया है. शनिवार को धर्मतल्ला के वाई चैनल में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मेलन में समिति की ओर से इस आशय की घोषणा की गई. इस अवसर पर राज्य सरकार को शिक्षक विरोधी करार देते हुए
बकाया 48 फीसदी डीए का भुगतान करने के साथ ही पास फेल को पुन: लागू करने जैसी मांगों को लेकर सरकार की आलोचना की गई. बंगीय प्राथमिक शिक्षक समिति के नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगों को नहीं मानती है तो शीघ्र ही आंदाेलन किया जाएगा. अन्य राज्यों की अपेक्षा पश्चिम बंगाल के शिक्षकों का मानदेय काफी कम है. इसके बाद भी सरकार बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रही है. इस अवसर पर समिति के सभापति कार्तिक साहा, महासचिव आनंद हांडा ने संयुक्त रूप से शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला.