शीना हत्याकांड : कोलकाता लौटा सुजीत सरकार इंद्राणी को पहचानने से इनकार

कोलकाता : मुंबई में शीना बोरा हत्याकांड मामले की जांच में मुंबई पुलिस की एक टीम ने महानगर के एक व्यापारी के अंगरक्षक सुजीत सरकार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. शनिवार को सवाल जवाब के बाद उसे रविवार को वापस कोलकाता स्थित उसके घर भेज दिया गया. रविवार को कोलकाता लौटने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 8:08 AM
कोलकाता : मुंबई में शीना बोरा हत्याकांड मामले की जांच में मुंबई पुलिस की एक टीम ने महानगर के एक व्यापारी के अंगरक्षक सुजीत सरकार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. शनिवार को सवाल जवाब के बाद उसे रविवार को वापस कोलकाता स्थित उसके घर भेज दिया गया. रविवार को कोलकाता लौटने पर मीडिया के सवाल में इंद्राणी को पहचानने से उसने इनकार कर दिया. सुजीत ने कहा कि मैं किसी इंद्राणी व पीटर को नहीं जानता.

मैं महानगर के एक प्रतिष्ठित उद्योगपति का गत सात से आठ वर्षों से अंगरक्षक का काम कर रहा हूं. इस दौरान कई लोगों से मुलाकात होती है. इसमें इंद्राणी कौन है और पीटर कौन, इन दोनों को मैं नहीं जानता. शीना मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने उससे क्या-क्या सवाल पूछे? इस सवाल में सुजीत ने कहा कि मैंने मुंबई पुलिस के सभी सवालों के जवाब दिये है और अपने सभी जवाब से मैं संतुष्ट हूं.

जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने उससे क्या सवाल किये, जांच प्रभावित होने के कारण उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया. ज्ञात हो कि शीना बोरा हत्याकांड में मुंबई पुलिस की टीम हाल ही में तालतल्ला इलाके के एक व्यापारी से इस मामले में पूछताछ की थी. इसके बाद एक अंगरक्षक को पूछताछ के सिलसिले में मुंबई ले गयी थी.

Next Article

Exit mobile version