जस्टिस सेन ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के सेवा कार्यों की सराहना की

कोलकाता. जस्टिस श्यामल सेन ने आज कहा कि नागरिक स्वास्थ्य संघ ने चक्षु चिकित्सा में देश भर में नाम रौशन कर लिया है. नागरिक स्वास्थ्य संघ के 272 वें नि:शुल्क आंख ऑपरेशन व इलाज शिविर के उदघाटन समारोह में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में यह संंस्था वर्षों से कार्यरत है, लेकिन इसके कार्यकर्ता देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 8:10 AM
कोलकाता. जस्टिस श्यामल सेन ने आज कहा कि नागरिक स्वास्थ्य संघ ने चक्षु चिकित्सा में देश भर में नाम रौशन कर लिया है. नागरिक स्वास्थ्य संघ के 272 वें नि:शुल्क आंख ऑपरेशन व इलाज शिविर के उदघाटन समारोह में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में यह संंस्था वर्षों से कार्यरत है, लेकिन इसके कार्यकर्ता देश भर के सुदूर इलाके में जाकर चक्षु रोगियों की सेवा करते है और उनकी चिकित्सा करवाते है. यह सराहनीय कार्य है. संस्था के अध्यक्ष डॉ. विट्ठलदास मूंधड़ा ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत किया.
समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश गोयल ने भी सेवा कार्यों की सराहना की. संघ प्रधामंत्री सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज से 60 वर्ष पहले प्रथम चक्षु ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था. फिलहाल संघ अपनी सेवा कार्यों को काफी विस्तार कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक 271 कैंपों के माध्यम से 69, 582 रोगियों के चक्षु का ऑपरेशन किया गया है एवं 242869 रोगियों का नेत्र परीक्षण कर उपचार किया गया है. संघ उपसभापति गोकुलचंद चांड़क ने धन्यवाद दिया. जबकि संचालन लक्ष्मीकुमार बियानी ने किया. देवेंद्र भैया व गोकुलचंद चाड़क ने आगंतुकों का स्वागत किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कुमार दम्मानी, मदन मोहन दम्मानी, कमलकांत बागड़ी, शंकरलाल सोमानी, अशोक कुमार मूंधड़ा , ललित गनेड़ीवाल, गोवर्धन मूंधड़ा, विजय कुमार बालासिया, संजय सांगानेरिया, राजकुमार मोहता, नवरतन झंवर, बंसत कुमार दुजारी, गिरधरदास मल्ल, विकास चंद चांड़क, लक्ष्मी कांत करवा, सरला बिन्नानी, मंजू अग्रवाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version