सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा भाजपा कृषक संगठन
कोलकाता: वामपंथियों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ नबान्न अभियान के बाद अब राज्य के कृषकों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का कृषक संगठन, भारतीय जनता किसान मोरचा मैदान में उतरेगा. इस संबंध में सगंठन के प्रदेश नेताओं के साथ किसान मोरचा के अध्यक्ष विजयपाल सिंह तोमर ने बैठक की. […]
कोलकाता: वामपंथियों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ नबान्न अभियान के बाद अब राज्य के कृषकों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का कृषक संगठन, भारतीय जनता किसान मोरचा मैदान में उतरेगा. इस संबंध में सगंठन के प्रदेश नेताओं के साथ किसान मोरचा के अध्यक्ष विजयपाल सिंह तोमर ने बैठक की.
बैठक में मोरचा के आला नेताओं के अलावा जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे. श्री तोमर ने बैठक में किसानों के हित के लिए राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषकों के हितों को नहीं देख रही है. कृषकों से समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने से लेकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने बताया कि यह आंदोलन जल्द ही शुरू होगा.