इटाहार थाने में धमाका, 3 पुलिसकर्मी घायल

कालियागंज: रविवार सुबह 11 बजे उत्तर दिनाजपुर के इटाहार थाने में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें सब इंस्पेक्टर प्राण मंडल, एएसआइ दीपंकर चक्रवर्ती और सिविल पुलिस के मनिरुल इसलाम गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि यह धमाका थाने के मालखाने के पास एक कमरे में रखे बम फटने की वजह से हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 8:12 AM
कालियागंज: रविवार सुबह 11 बजे उत्तर दिनाजपुर के इटाहार थाने में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें सब इंस्पेक्टर प्राण मंडल, एएसआइ दीपंकर चक्रवर्ती और सिविल पुलिस के मनिरुल इसलाम गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि यह धमाका थाने के मालखाने के पास एक कमरे में रखे बम फटने की वजह से हुआ. पुलिस ने इन बमों को कहीं से जब्त किया था. सभी घायलों को रायगंज अस्पताल में भरती कराया गया है.

पुलिस डीआइजी सुजीत घोष घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ उसी कमरे में जब्त किये गये बम रखे जाते हैं जिन्हें बाद में आकर बम स्क्वॉड निष्क्रिय करता है. लेकिन किसी वजह से रखे गये बम में धमाका हो गया.

विरोधी राजनीतिक दलों का आरोप है कि इन बमों का ताल्लुक राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से था. पंचायत चुनाव में मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाना था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस तृणमूल को बचाने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version