वृद्धा के घर डकैती, फुटबॉलर गिरफ्तार
कोलकाता. पति की मौत के बाद घर में अकेली रह रही बिमला गुप्ता (78) को घायल करके लाखों रुपये के जेवरात व नगदी लूट कर भागने की घटना में लालबाजार की टीम ने एक फुटबॉलर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अजीजुल सरकार उर्फ बेने उर्फ राकिब बताया गया है. घटना लेक इलाके के जोधपुर […]
कोलकाता. पति की मौत के बाद घर में अकेली रह रही बिमला गुप्ता (78) को घायल करके लाखों रुपये के जेवरात व नगदी लूट कर भागने की घटना में लालबाजार की टीम ने एक फुटबॉलर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अजीजुल सरकार उर्फ बेने उर्फ राकिब बताया गया है.
घटना लेक इलाके के जोधपुर गार्डेन में तीन अगस्त को घटी थी. गिरफ्तार आरोपी को दक्षिण 24 परगना के जयनगर के काशीपुर इलाके से दबोचा गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी एक फुटबॉल प्लेयर है.
वह इलाके में जुआ भी खेला करता था. जुआ में नुकसान होने के कारण उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिल कर डकैती की साजिश रची थी. पीड़िता के बयान के बाद लालबाजार की टीम ने उसे गुप्त जानकारी के आधार पर दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार कर लिया. उसके चार अन्य साथियों की तलाश जारी है. पुलिस को शक है कि किसी अासपास के लोगों की सूचना के आधार पर ही बदमाशों ने यहां डकैती की साजिश रची होगी. फरार चार अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.